Wednesday, September 21, 2011

सरकार ने प्याज के निर्यात से रोक हटाई

21 सितंबर 2011
http://josh18.in.com/media/images/2011/Sep/onion_240.jpg
सरकार ने प्याज के निर्यात से रोक हटा ली है। बढ़ती कीमतों को देखते हुए 9 सितंबर को ही प्याज निर्यात पर रोक लगाई गई थी।

सरकार ने प्याज के लिए न्यूनतम निर्यात मूल्य 475 रुपये प्रति टन तय किया है। इसके अलावा ईजीओएम प्याज निर्यात की समय-समय पर समीक्षा करता रहेगा।

साथ ही, सरकार ने चीनी, दाल, तिलहन पर स्टॉक लिमिट की मियाद बढ़ाई। अब थोक कारोबारी 500 से ज्यादा चीनी रख सकते हैं। चीनी पर स्टॉक लिमिट 30 नवंबर तक लागू रहेगी।

इसके अलावा खुले बाजार में बेचे जाने वाले सरकारी अनाज की कीमत घटाई गई है। सरकार के अनाज की कीमत तय करने का नया फॉर्मूला बनाया है। अनाज की कीमत तय करने के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य में ढुलाई लागत का आधा फीसदी जोड़ा जाएगा।

No comments:

Post a Comment