Saturday, July 12, 2014

अगर आप भी जाना चाहते हैं कनाडा तो पढ़ें ये खबर

अगर आप भी जाना चाहते हैं कनाडा तो पढ़ें ये खबरनई दिल्ली: कनाडा ने भारतीयों के लिए सरल वीजा योजना शुरू की है। कनाडा के नागरिकता और आव्रजन मंत्री क्रिस एलेक्जेंडर ने मंगलवार को भारत में सीएएन प्लस (कैन प्लस) कार्यक्रम लांच करने की घोषणा की।

इसके तहत कनाडा जाने वाले भारतीय आगंतुकों को वीजा के लिए आवेदन करते समय ज्यादा कागजी कार्रवाई नहीं करनी होगी और उन्हें शीघ्र वीजा मिल सकेगा। कैन प्लस वीजा प्रोग्राम उन भारतीय नागरिकों के लिए है जो पिछले 10 वर्षों के भीतर कनाडा या अमेरिका की यात्रा कर चुके हैं।

शीघ्र वीजा प्रक्रिया से आवेदकों को लाभ होगा और वीजा अधिकारियों को दूसरे केस पर काम करने का समय भी मिल सकेगा। ऐसे में सभी भारतीय यात्रियों के लिए शीघ्र वीजा पाने का रास्ता साफ हो गया है।
 

No comments:

Post a Comment