Thursday, February 2, 2012

फिडेलिटी बेचेगी भारतीय एमएफ कारोबार

फिडेलिटी भारत में अपना म्युचुअल फंड कारोबार जल्द बेच सकती है। फिडेलिटी का कहना है कि कंपनी भारत में म्युचुअल फंड कारोबार की समीक्षा कर रही है और स्ट्रैटेजिक पार्टनर की तलाश कर रही है।

खबरों के मुताबिक फिडेलिटी अपना म्युचुअल फंड कारोबार 1000 करोड़ रुपये में बेचने के लिए किसी खरीदार से बातचीत कर रही है।

फिडेलिटी ने 2004 में भारतीय म्युचुअल फंड कारोबार में कदम रखा था। कंपनी के पास अभी 8000 करोड़ रुपये का एसेट अंडर मैनेजमेंट है। लेकिन, इतने साल से कारोबार में होने के बावजूद कंपनी अब तक मुनाफे में नहीं आ पाई है।

No comments:

Post a Comment