Thursday, February 2, 2012

म्यूचुअल फंड कारोबार में उतरी इंडियाइंफोलाइन

इंडियाइंफोलाइन म्यूचुअल फंड कारोबार में उतर गई है। इंडियाइंफोलाइन ने अपना पहला फंड लॉन्च किया है। इंडियाइंफोलाइन निफ्टी ईटीएफ का एनएफओ 28 सितंबर से 12 अक्टूबर तक खुला रहेगा।

इंडियाइंफोलाइन निफ्टी ईटीएफ में कम से कम 5000 रुपये का निवेश करना जरूरी है। फंड लिस्ट होने के बाद एसआईपी द्वारा भी निवेश किया जा सकेगा।

इंडियाइंफोलाइन निफ्टी ईटीएफ ओपन एंडेड इंडेक्स लिंक्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड है। फंड के जरिए इंडियाइंफोलाइन 20 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है।

No comments:

Post a Comment