माना जाता है कि म्युचुअल फंड में इन्वेस्टमेंट सीधे बाजार में पैसे लगाने से बेहतर है। जानकारों का मानना है कि म्युचुअल फंड में ना सिर्फ जोखिम कम है, बल्कि फंड मैनेजरों की विशेषज्ञता का फायदा भी मिलता है।
लेकिन, देश में ज्यादातर म्युचुअल फंड ने पिछले 5 साल में अपने बेंचमार्क इंडेक्स के मुकाबले कम रिटर्न दिया है। ये खुलासा हुआ है एसएंडपी क्रिसिल के एक रिसर्च में। रिसर्च के मुताबिक 65 फीसदी लार्ज कैप इक्विटी फंड ने निफ्टी के मुकाबले कमजोर प्रदर्शन किया है।
रिपोर्ट के मुताबिक करीब 56 फीसदी डाइवर्सिफाइड फंड में बेंचमार्क से कम रिटर्न मिला है। इसके अलावा ईएलएसएस और बैलेंस्ड फंड का प्रदर्शन भी कमजोर रहा है। हालांकि मंथली इनकम प्लान यानि एमआईपी और डेट फंड का प्रदर्शन बेंचमार्क से बेहतर रहा है।
No comments:
Post a Comment