Translate

Thursday, July 23, 2020

Mukesh Ambani becomes fifth-richest in the world as net worth swells past $75 billion

Mumbai: India’s richest man Mukesh Ambani is climbing up the global rich list very fast, and is now the fifth-richest in the world, climbing two ranks from barely a couple of weeks ago.

Ambani, 63, has seen his net worth swell to $75.1 billion, from 69.9 billion on July 12, when he had become the world’s seventh richest and surpassed Warren Buffet, according to the Forbes Real-Time Billionaires List .

ADVERTISEMENT

Overnight, his wealth rose by $1.2 billion, thanks to the surge in the share prices of his oil-to-telecom company Reliance Industries (RIL), which is also India’s most-valued company. Earlier in the day, RIL shares scaled a record high of Rs 2,010, and its market capitalization stands at Rs 12.70 lakh crore.

Mukesh Ambani has overtaken Elon Musk, Larry Elison and Warren Buffet, and is just behind Mark Zuckerberg, who enjoys a net worth of $88.9 billion.
ADVERTISEMENT

He is also the only Asian tycoon in the elite list of the top 10 richest people in the world. While eight of them hail from the United States, Bernard Arnault & Family, is from France.

Jezz Bezos, founder and Chief Executive Officer of Amazon continues to rule the top spot, with a net worth of $185.1 billion.
ADVERTISEMENT

Since April, RIL has raised around Rs 1,52,056 crore from marquee investors and tech majors such as Google and Facebook by selling over 33 per cent stake in its Jio Platforms unit. This was the world’s largest fundraising exercise, and Ambani set an example by doing so in the midst of a pandemic.

Shares of oil-to-telecom conglomerate RIL have more than doubled from the lows seen in March, just at a time when coronavirus pandemic has been spreading relentlessly, impacting most businesses across the globe

Saturday, July 18, 2020

धीरूभाई अंबानी ने मां से गुस्से में कहा था, एक दिन पैसों का ढेर लगा दूंगा, आज 12 लाख करोड़ रुपये के पार रिलायंस का साम्राज्य

किसी भी बड़ी सफलता की शुरुआत छोटी ही होती है। आज देश के सबसे बड़े कारोबारी घराने रिलायंस की भी शुरुआत ऐसे ही हुई थी। 1958 में रिलायंस के संस्थापक धीरूभाई अंबानी ने महज 15,000 रुपये का निवेश कर रिलायंस कॉमर्शियल कॉरपोरेशन के नाम से कंपनी की शुरुआत की थी। यह कंपनी कमोडिटी ट्रेडिंग और एक्सपोर्ट हाउस के तौर पर काम करती थी। आज वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड 12 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैपिटलाइजेशन को पार कर गया है, जिसके मुखिया उनके बड़े बेटे मुकेश अंबानी हैं। हालांकि यह सब इतना आसान नहीं था और शुरुआती जिंदगी में धीरूभाई अंबानी को कड़ा संघर्ष करना पड़ा था। आइए जानते हैं, कैसे पकौड़े बेचने, पेट्रोल पंप पर काम करने वाले धीरूभाई अंबानी बने देश के दिग्गज कारोबारी…
‘धीरूभाई अंबानी: द इंडियन टाइगर’ पुस्तक के मुताबिक अंबानी परिवार का गोत्र भी वही है, जो महात्मा गांधी के परिवार का है। दोनों ही मोढ बनिया गोत्र से आते हैं। धीरूभाई अंबानी के पिता हीराचंद अंबानी गांव के एक स्कूल में अध्यापक थे और मां जमनाबाई घरेलू महिला थीं, लेकिन बेहद मितव्ययी थीं। हालांकि पति की कम कमाई के चलते कई बार उन्हें कर्ज भी लेना पड़ जाता है। इस आर्थिक संकट के चलते ही धीरूभाई अंबानी को जल्दी ही काम-धंधे में जुटना पड़ा था।
दरअसल इसकी शुरुआत यूं हुई थी कि एक बार उनकी मां जमनाबाई ने धीरूभाई अंबानी और उनके बड़े भाई रमणिकभाई से कहा था कि उन्हें अपने पिता का हाथ बंटाना चाहिए ताकि आर्थिक संकट कम हो सके। इस पर धीरूभाई अंबानी ने गुस्से में कहा था, ‘आप हमेशा पैसा-पैसा करती रहती हो, पैसों का तो एक दिन ढेर लगा दूंगा।’ भले ही अंबानी ने अनायास ही ये शब्द कहे थे, लेकिन उनके प्रयासों से यह बात सही साबित हुई।
Loading video
धीरूभाई अंबानी ने एक दिन पड़ोस के एक होलसेलर से एक टिन मूंगफली का तेल खरीदा और रोड के किनारे बैठकर उसे रिटेल में बेच दिया। इससे उन्हें कुछ रुपये का लाभ हुआ था, जो उन्होंने मां जमनाबाई के हाथों में रख दिए। यह धीरूभाई अंबानी के पैसे कमाने की शुरुआत थी। इसके बाद वीकेंड्स पर जब उनके स्कूल की छुट्टी होती थी, तब वह मेलों में पकौड़े बेचने लगे। यही नहीं महज 17 साल की उम्र में वह यमन चले गए थे और वहां एक पेट्रोल पंप पर नौकरी करने लगे थे, लेकिन फिर कुछ बड़ा करने की चाहत में भारत वापस लौटे और कारोबार शुरू किया।

Economic Event Calendar

Economic Calendar >> Add to your site

Best Mutual Funds

Recent Posts

Search This Blog

IPO's Calendar

Market Screener

Industry Research Reports

NSE BSE Tiker

Custom Pivot Calculator

Popular Posts

Market & MF Screener

Company Research Reports